राजस्थान के सीकर जिले में अचानक बढ़े वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसें रोक दीं। शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम धुआं जैसा प्रदूषण फैल गया, जिसके बाद लोगों को खांसी, सीने में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ने पर करीब 100 से अधिक लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया।
सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पतालों में भीड़
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे क्षेत्र में धुआं जैसा माहौल बनने लगा। पहले लोगों को लगा यह कोहरा या सामान्य धुआं होगा, लेकिन धीरे-धीरे खांसी, सीने में भारीपन और तेज जलन शुरू हो गई। एक महिला ने बताया कि “कुछ देर में ही सांस लेना मुश्किल होने लगा। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।”
बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर
इलाके से 10–12 बच्चे और करीब 20 लोग अस्पताल पहुंचे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में लक्षण अधिक दिखाई दिए। घटना शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जारी रही, जिसके दौरान पूरे क्षेत्र में घबराहट का माहौल रहा।
धुआं फैला था
एसके हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. शिवपाल सिंह ने बताया कि इलाके में धुआं जैसा कुछ फैला हुआ था, लेकिन शुरुआत में लोगों ने इसे हल्के में लिया। हालत बिगड़ने पर लोग हॉस्पिटल पहुंचेष। 15 से 16 बच्चों को अस्पताल लाया गया और 5 से 6 वयस्कों को भी अस्पताल लाया गया है।
प्रशासन हरकत में, जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे और गंभीरता से स्थिति की समीक्षा की। प्रदूषण का स्रोत क्या था—यह अभी जांच का विषय है। प्रारंभिक अनुमान औद्योगिक क्षेत्र से किसी रासायनिक उत्सर्जन की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 45 जिलाध्यक्षों की सूची, 5 पर सस्पेंस…डोटासरा की पकड़ या पायलट–गहलोत की खींचतान?

