13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Happy Birthday Navdeep Saini: कभी जूते खरीदने तक पैसे नहीं थे, अब नवदीप सैनी करोड़ों के हैं माल‍िक

NewsHappy Birthday Navdeep Saini: कभी जूते खरीदने तक पैसे नहीं थे, अब नवदीप सैनी करोड़ों के हैं माल‍िक

Happy Birthday Navdeep Saini: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो आर्थिक संघर्ष के बीच भी अपने सपनों को सच्चाई बनाने का हौसला रखते हैं। बेहद साधारण परिवार से आने वाले सैनी ने वह दौर भी देखा, जब उनके पास स्पोर्ट्स शूज तक नहीं थे, लेकिन आज वह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं।

आर्थिक तंगी के बीच क्रिकेट का जुनून

सैनी बताते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास अच्छी क्वालिटी के जूते खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। स्मॉल टूर्नामेंट्स में खेलने जाते थे, जहां मैच खेलने के बाद उन्हें 200 रुपये मिलते थे—उन्हीं पैसों से वह अपना क्रिकेट जारी रखते रहे।

गौतम गंभीर ने पहचानी प्रतिभा

नवदीप सैनी की असली प्रतिभा पर सबसे पहले नज़र पड़ी गौतम गंभीर की। गंभीर ने उनकी रफ्तार को देखा और दिल्ली टीम में मौका दिलाया। 2015-16 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया, और अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।

नवदीप सैनी सुपर ओवर: सुपर ओवर में 7 रन: आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के सफर के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए | क्रिकेट समाचार

उसी सीजन उन्हें आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा। 2019 में उनका बड़ा ब्रेक आया, जब आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया—यह उनके आर्थिक संघर्ष के खत्म होने की शुरुआत थी।

भारत के लिए किया टी20

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सैनी को भारत की राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।

  • टी20 डेब्यू: अगस्त 2019

  • वनडे डेब्यू: दिसंबर 2019

  • टेस्ट डेब्यू: जनवरी 2021

उन्होंने अब तक 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे में 6 विकेट, 11 टी20 में 13 विकेट लिए हैं। सैनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतिम ओवर मेडन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। आईपीएल में 32 मैच खेलकर वह 23 विकेट ले चुके हैं।

इंजरी ने रोकी रफ्तार

इंजरी ने उनके इंटरनेशनल करियर को धीमा कर दिया, जिस कारण वह फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। इसके बावजूद वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और 140–150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों को चौंकाते रहते हैं।

कभी 200 रुपये के लिए खेलते थे

कभी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर रहे नवदीप सैनी आज करोड़पति बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 45 जिलाध्यक्षों की सूची, 5 पर सस्पेंस…डोटासरा की पकड़ या पायलट–गहलोत की खींचतान?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles