13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अलवर में भीषण सड़क हादसा: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर वोल्वो बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 31 घायल

Newsअलवर में भीषण सड़क हादसा: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर वोल्वो बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 31 घायल

Alwar Road Accident:  राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के पिनान इंटरचेंज के पास पुलिया पर वोल्वो बस और खड़े ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 यात्री घायल हो गए। घायलों में 15 लोगों को राजीव गांधी जनरल अस्पताल, अलवर में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ट्रक से जा टकराई वोल्वो बस

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस मंगलवार सुबह करीब 6 बजे पिनान के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। बस सोमवार दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए निकली थी।
ट्रक चंबल से लकड़ी लेकर हरियाणा के नूंह (मेवात) जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और उसका हेल्पर टायर बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वोल्वो बस पीछे से आकर ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ट्रक का खलासी हारुन मौके पर ही मौत का शिकार हो गया।

हादसे में 2 की मौत, 31 घायल

ट्रक में सवार 7 लोग और बस में मौजूद करीब 25 यात्री घायल हुए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में शब्बीर, हारून, अकरम, रमेश, कार्तिक, सुधाकर, रघुनाथ, राजेश परमार, जाहुल समेत कई लोग शामिल हैं। बस में सवार रोशन लाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बस ड्राइवर भैरू सिंह भी गंभीर घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पिनान कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया। फर्स्ट एड के बाद 31 यात्रियों को अलवर रेफर कर दिया गया। एक व्यक्ति की मौके पर मौत और दूसरे की अस्पताल में मौत की पुष्टि की गई है। प्रशासन ने क्रेनों की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कर दिया।

तेज रफ्तार और लापरवाही को माना जा रहा कारण

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुआ। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है और हादसे के सही कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का पाली दौरा, आज होने वाली हैं ये बड़ी घोषणाएं?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles