राजस्थान की गोल्डन सिटी जैसलमेर में टूरिस्ट सीजन के दौरान बढ़ती भीड़, ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब 26 नवंबर से सोनार दुर्ग रिंग रोड पर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चार पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह आदेश डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक के बाद SDM सक्षम गोयल द्वारा जारी किया गया।
हर दिन 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां पहुंचती हैं
जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामने आया कि शहर में रोजाना 10,000 से अधिक वाहन प्रवेश कर रहे हैं। अधिकांश पर्यटक अपनी निजी गाड़ियों से सीधे सोनार दुर्ग तक पहुंच जाते हैं और रिंग रोड पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। यही अनियंत्रित पार्किंग लंबे ट्रैफिक जाम, भीड़भाड़ और अव्यवस्था का बड़ा कारण बन रही थी।
पर्यटन सीजन में जाम की सबसे बड़ी वजह
आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि पर्यटन सीजन में रिंग रोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग से हर दिन जाम की स्थिति बनती थी। कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को भी आगे बढ़ने में भारी परेशानी होती थी। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिंग रोड पर किसी भी चार पहिया वाहन को खड़ा करने या एंट्री की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई वाहन इस अवधि में रिंग रोड पर पाया गया तो पुलिस उसे मौके से हटाकर जब्त करेगी और चालान भी काटा जाएगा।
7 घंटे तक रिंग रोड में नो-एंट्री
यह प्रतिबंध प्रतिदिन 7 घंटे लागू रहेगा—सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक। इसके बाद रिंग रोड का यातायात सामान्य रूप से चालू रहेगा। दुर्ग में रहने वाले परिवारों की पार्किंग व्यवस्था पूर्व की तरह अखे प्रोल के अंदर ही जारी रहेगी। इन वाहनों का सत्यापन किया जाएगा और फिर ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि किसी तरह का दुरुपयोग न हो।
पार्किंग स्थल बदला
जिला प्रशासन ने रिंग रोड पर मौजूद सोनार दुर्ग पार्किंग ठेके को स्थानांतरित करते हुए इसे पूरी तरह नीरज बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया है। अब पर्यटक और स्थानीय लोग अपनी चार पहिया गाड़ियां वहीं पार्क करेंगे। प्रशासन का दावा है कि इससे रिंग रोड पर लगने वाला जाम काफी हद तक कम होगा और दुर्ग क्षेत्र में भीड़ नियंत्रित रहेगी।
सबसे बड़ी चुनौती
गोल्डन सिटी में पर्यटन सीजन में लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन व्यवस्थित पार्किंग सिस्टम की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है। प्रशासन को उम्मीद है कि नए आदेश से शहर में ट्रैफिक व सुरक्षा प्रबंधन बेहतर होगा और पर्यटकों को भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का पाली दौरा, आज होने वाली हैं ये बड़ी घोषणाएं?


