22.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

राजस्थान में सर्दी और एक्यूआई ने रिकॉर्ड तोड़ा, मुश्किलें बढ़ीं, IMD ने येलो अलर्ट जारी

Newsराजस्थान में सर्दी और एक्यूआई ने रिकॉर्ड तोड़ा, मुश्किलें बढ़ीं, IMD ने येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी का असर अब पूरे जोश पर है। सुबह की कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, वहीं हवा की गुणवत्ता (AQI) कई जिलों में 300 से ऊपर पहुंचकर ‘गंभीर’ स्तर पर पहुँच गई है, जो बच्चों, बुजुर्गों और श्वास रोगियों के लिए खतरनाक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री नीचे गिरने से ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 27-28 नवंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है, जो कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी ला सकता है।

राजस्थान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह 7 बजे तापमान ने कई जगह रिकॉर्ड तोड़ दिए, शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में यह 10 डिग्री से ऊपर रहा। उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिलों में ठंड का असर सबसे ज्यादा है, और दिन-रात के तापमान में अंतर 4-6 डिग्री से बढ़ गया है। दोपहर में धूप निकलने पर तापमान 25-28 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह और शाम कड़ाके की ठंड बनी रहती है। किसानों को फसलें सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है, जबकि शहरवासी गर्म कपड़ों और आग तापने के सहारे सर्दी से बच रहे हैं।

भिवाड़ी में खतरनाक AQI स्तर

राजस्थान के कई शहरों में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुँच गया है। धुंध, धुआं और वाहनों से निकलने वाले धुएं ने AQI को ऊँचा कर दिया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह AQI 197 पर स्थिर रहा, जबकि सीकर 260, भिवाड़ी 346 और टोंक 227 पर पहुँच गया। सबसे बेहतर स्थिति बारां की है, जहां AQI 105 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है और सांस लेने योग्य हवा प्रदान करता है। ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण सतह पर फंस गया है और लगातार जमा हो रहा है।

राजस्थान के जिलावार एक्यूआई लेवल

जिला एक्यूआई स्तर श्रेणी
भिवाड़ी 346 गंभीर
कोटा 252 खराब
टोंक 257 खराब
श्रीगंगानगर 225 खराब
डूंगरपुर 215 खराब
पाली 199 खराब
जयपुर 197 खराब
बीकानेर 194 खराब
सीकर 188 खराब
भरतपुर 175 खराब
भीलवाड़ा 174 खराब
उदयपुर 163 संवेदनशील
बुंदी 161 संवेदनशील
धौलपुर 150 संवेदनशील
जोधपुर 151 संवेदनशील
अजमेर 129 मध्यम

27-28 नवंबर हल्की बारिश संभावित

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में राज्य में मौसम बदल सकता है। 27-28 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ जाएगी और कोहरा भी घना हो सकता है। 25-26 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यह विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों से प्रभावित होकर आएगा और खासकर उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर असर डालेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- उत्तर पश्चिम रेलवे ने 7 महीने में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा, खजाना भरता चला जा रहा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles