13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan Weather: अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट; मौसम व‍िभाग ने जारी की चेतावनी

NewsRajasthan Weather: अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट; मौसम व‍िभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज गुरुवार से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बाद ठंड में भारी इजाफा होगा और दिन का तापमान भी गिर सकता है। इसके लिए जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

सीकर फिर बना सबसे ठंडा जिला

मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4°C दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.9°C रिकॉर्ड किया गया, जिसने शीतलहर जैसे हालात बना दिए। आर्द्रता की मात्रा 30 से 60 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान (बुधवार)

  • अजमेर – 11.8°C
  • भीलवाड़ा – 13.2°C
  • अलवर – 6.5°C
  • जयपुर – 11.6°C
  • पिलानी – 7.0°C
  • सीकर – 4.0°C
  • कोटा – 14.2°C
  • चित्तौड़गढ़ – 13.4°C
  • बाड़मेर – 14.9°C
  • जैसलमेर – 12.9°C
  • जोधपुर – 13.6°C
  • बीकानेर – 13.2°C
  • चूरू – 5.6°C
  • श्रीगंगानगर – 8.7°C
  • नागौर – 5.2°C
  • जालौर – 13.0°C
  • सिरोही – 13.3°C
  • करौली – 7.1°C
  • दौसा – 6.5°C
  • झुंझुनूं – 7.2°C

Weather Forecast: India will face severe cold this year, cold wave will prevail | Weather Forecast : भारत में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चलेगी शीतलहर

आज होगी बारिश — अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 27 नवंबर (गुरुवार) को जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग और उदयपुर संभाग
के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

नवंबर को भी रहेगा असर

राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। इसका असर 28 नवंबर को भी देखने को मिलेगा। अजमेर, जयपुर व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है। बारिश व बादलों के चलते दिन का तापमान और गिरने की उम्मीद है। रातें ज्यादा ठंडी होंगी। सुबह के समय कोहरे की घनत्व बढ़ने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में सिर-फुटव्वल चरम पर! गहलोत ने क्यों कहा- ‘मैंने कुछ नहीं किया’?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles