17.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

हरमनप्रीत कौर ने की डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मुलाकात, महिला वर्ल्ड कप जीत को बताया सशक्तिकरण का प्रतीक

Newsहरमनप्रीत कौर ने की डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मुलाकात, महिला वर्ल्ड कप जीत को बताया सशक्तिकरण का प्रतीक

जयपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज सिटी पैलेस, जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाक़ात की। इस दौरान दिया कुमारी ने हाल ही में महिला विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर हरमनप्रीत कौर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

Image

दिया कुमारी ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अदम्य जज़्बे ने भारतीय क्रिकेट में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। उन्होंने भारतीय महिला टीम की सफलता को देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मुलाक़ात के दौरान महिला क्रिकेट के भविष्य, उभरती युवा प्रतिभाओं को अधिक अवसर देने, खेल सुविधाओं के विस्तार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला टीम की सशक्त उपस्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

Image

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आशा व्यक्त की कि हरमनप्रीत कौर और उनकी पूरी टीम आने वाले समय में भी नई ऊँचाइयों को छूती रहेगी और विश्व क्रिकेट में भारत का परचम बुलंद करती रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत कौर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles