सदर, कोतवाली और पोकरण थाना क्षेत्रों में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से सघन सर्च अभियान चलाया। सदर, कोतवाली और पोकरण थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में जुटीं खुफिया एजेंसियां
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से कई से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां उन स्थानों से की गई हैं, जो रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में 5 जैसलमेर, 3 बाड़मेर और 1 बिहार का रहने वाला है। इनकी पहचान इस प्रकार की गई है:
-
धर्मनाथ जोगी (21)
-
जीतू नाथ जोगी (27)
-
रूपचंद ओड (44)
-
लखूराम ओड (33)
-
हरीश ओड (19)
-
मनोहर राम ओड (19)
-
उगाराम ओड (20)
-
मोहम्मद रहमत (22)
-
खेताराम मेघवाल (उम्र स्पष्ट नहीं)
खेताराम मेघवाल पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले
SP चौधरी ने बताया कि खेताराम मेघवाल एक शातिर चोर है और उसके खिलाफ बाड़मेर जिले में चोरी के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। वह कम से कम 8 मामलों में वांछित भी है।
आम जनता के लिए चेतावनी
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना कारण रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के पास न जाएं और किसी भी सरकारी गतिविधि की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने से बचें।
सीमा पर तनाव का माहौल
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले और भारत द्वारा की गई ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से सीमा क्षेत्र में लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिनका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।