33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 3,789 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

Newsकल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 3,789 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) को अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ 3,789 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इन नए ऑर्डर में भारत में भवन और कारखाना (बीएंडएफ) कारोबार के अनुबंध शामिल हैं। इसमें डिजाइन और निर्माण के आधार पर 12 लाख वर्ग फुट से अधिक के आवासीय भवनों के साथ-साथ संबंधित सुविधाओं के विकास के लिए कंपनी का अबतक का सबसे बड़ा बीएंडएफ ऑर्डर शामिल है।

इसके अलावा कंपनी ने विदेशी बाजारों में बिजली पारेषण और वितरण के ऑर्डर हासिल किए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘यह कई मायने में बड़ी उपलब्ध है। पिछले कई साल में हम बड़े आकार की परियोजनाओं को हासिल करने की अपनी क्षमता में सुधार करने और पूंजीगत व्यय और निष्पादन क्षमता के आधार पर केंद्रित बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने के लिए गहन प्रयास कर रहे हैं।’’

भाषा अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles