लॉस एंजिलिस, नौ जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर लॉस एंजिलिस में ‘नेशनल गार्ड’ के जवानों की असाधारण तैनाती को लेकर रविवार को तनाव और बढ़ गया, जहां हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए, उन्होंने एक प्रमुख राजमार्ग पर जाम लगा दिया और स्वचालित गाड़ियों में आगजनी की।
स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाईं।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को घोड़ों पर सवार होकर सड़कों पर गश्त करते देखा गया और शील्ड पहने कुछ पुलिसकर्मी संघीय केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात सैन्य जवानों के पीछे खड़े देखे गए। सैन्य जवानों को उस हिरासत केंद्र की सुरक्षा में भी तैनात किया गया है जहां हाल के दिनों में कुछ अप्रवासियों को ले जाया गया था।
पुलिस ने प्रदर्शन को गैरकानूनी सभा घोषित किया और शाम होते-होते कई प्रदर्शनकारी लौटने लगे लेकिन मौके पर डटे प्रदर्शनकारियों ने पास के एक पार्क से कुर्सियां लाकर एक अस्थायी अवरोधक बना दिया तथा दूसरी तरफ खड़े पुलिसकर्मियों पर वस्तुएं फेंकना शुरू कर दिया।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग 101 अवरुद्ध कर पुलिस पर पथराव किया और उनकी तरफ पटाखे फेंके, जिसके बाद खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को एक पुल के नीचे छिपना पड़ा।
आव्रजन नियमों के उल्लंघन पर ट्रंप की कार्रवाई के खिलाफ पिछले तीन दिन से प्रदर्शन किया जा रहा है। सेना के 300 जवानों की तैनाती के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।
‘नेशनल गार्ड’ के जवान सुबह से ही लॉस एंजिलिस में ‘मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर’ के बाहर बंदूकें लिये और शील्ड पहने खड़े हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सैन्य जवानों के खिलाफ ‘‘शर्म करो’’ और ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने सैन्य जवानों के करीब पहुंचने की कोशिश की लेकिन वर्दीधारी अधिकारियों के एक समूह ने प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
इसके कुछ ही मिनट बाद, लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भीड़ नियंत्रण हथियारों का इस्तेमाल किया।
इसके बाद प्रदर्शकारियों ने राजमार्ग 101 पर यातायात जाम कर दिया, लेकिन बाद में ‘कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल’ के अधिकारियों ने उन्हें सड़क से हटा दिया, लेकिन दक्षिण की ओर जाने वाली लेन पर यातायात अब भी बंद है।
पास में, कम से कम चार स्वचालित कारों में आग लगा दी गई, जिससे आसमान में धुएं का गुबार देखा गया और इलेक्ट्रिक वाहनों के जलने के साथ ही बीच-बीच में विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी।
पुलिस ने शाम तक लॉस एंजिलिस के कई ब्लॉक को बंद करते हुए गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होने के खिलाफ आदेश जारी कर दिया। शाम तक हर कुछ सेकंड में ‘फ्लैश बैंग’ की आवाजे गूंजती रहीं।
‘फ्लैश बैंग’ एक तरह का ग्रेनेड है जिसमें से तेज रोशनी निकलती है और तेज धमाका होता है।
रविवार अपराह्न ट्रंप को भेजे एक पत्र में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि सैन्य जवानों की तैनाती ‘‘तनाव को बढ़ा रही है।’’ उन्होंने पहले भी इसे ‘‘राज्य संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन’’ बताते हुए ट्रंप से सैन्य जवानों को हटाने का अनुरोध किया था।
ट्रंप ने कहा है कि नेशनल गार्ड की तैनाती इसलिए जरूरी है क्योंकि न्यूजॉम और अन्य डेमोक्रेट आव्रजन एजेंटों को निशाना बनाकर किए जा रहे इन प्रदर्शनों को रोक पाने में विफल रहे हैं।
लॉस एंजिलिस में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने आव्रजन नियमों के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को 44 लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं।
एपी खारी वैभव
वैभव