30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज विझिंजम बंदरगाह पहुंचा

Newsदुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज विझिंजम बंदरगाह पहुंचा

तिरुवनंतपुरम, नौ जून (भाषा) दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना सोमवार सुबह विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर पहुंचा। बंदरगाह के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जहाज मंगलवार तक यहां रहेगा।

यह जहाज सोमवार सुबह आठ बजे विझिंजम पहुंचा। यहां पहुंचने पर उसका स्वागत पारंपरिक जल सलामी के साथ किया गया।

एमएससी इरिना का आगमन नए गहरे पानी वाले बंदरगाह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो मई को किया था।

करीब 24,346 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) की वहन क्षमता वाला यह विशाल जहाज वैश्विक व्यापार के बढ़ते पैमाने और इसमें भारत की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है।

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि. के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘24,346 टीईयू क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज एमएससी इरिना का विझिंजम बंदरगाह पर स्वागत करते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं। यह जहाज दक्षिण एशियाई तटों पर पहली बार आया है, जो इसे न केवल विझिंजम के लिए, बल्कि वैश्विक ट्रांसशिपमेंट (एक जहाज से दूसरे जहाज में माल चढ़ाना) में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत के उभरने के लिए एक मील का पत्थर बनाता है।’’

लगभग 399.9 मीटर लंबा और 61.3 मीटर चौड़ा यह जहाज फीफा के एक मानक फुटबॉल मैदान से लगभग चार गुना लंबा है।

भाषा अजय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles