27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

कूड़ेदान में मिला पशु का कटा हुआ सिर, ठाणे पुलिस ने शुरू की जांच

Newsकूड़ेदान में मिला पशु का कटा हुआ सिर, ठाणे पुलिस ने शुरू की जांच

ठाणे, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कूड़ेदान में एक पशु का कटा हुआ सिर मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने संदेह जताया है कि यह सिर भैंस का है।

पुलिस ने कहा कि वह रविवार रात वागले एस्टेट क्षेत्र के हजूरी इलाके में पहुंची और तनाव को शांत किया।

उसने बताया कि पशु के सिर से लिए गए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

वागले एस्टेट पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शिवाजी गवारे ने बताया कि रविवार रात कुछ लोगों ने इलाके में एक कूड़ेदान में पशु का कटा हुआ सिर देखा और शोर मचाया।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद भीड़ एकत्र हो गई और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग उठने लगी।

गवारे ने कहा, ‘सार्वजनिक अशांति की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहां एकत्रित हुए लोग पुलिस से आपराधिक मामला दर्ज करने तथा अपराधी को पकड़ने की मांग करने लगे।’

उन्होंने कहा, ‘स्थिति तब बिगड़ गई जब हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया और प्रदर्शन किया।’

उन्होंने बताया कि वागले एस्टेट पुलिस ने पशु के कटे हुए सिर को कब्जे में ले लिया है और उसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं।

गवारे ने बताया कि प्रारंभिक जांच के लिए एक पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया गया।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस विश्लेषण रिपोर्ट का इंतजार कर रही है…हमें संदेह है कि यह सिर भैंस का है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा), 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर शब्द आदि बोलना) और 325 तथा महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम-1976 के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।’

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles