32.8 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

त्रिपुरा में बांग्लादेशी नागरिक, दो भारतीय बिचौलिये गिरफ्तार

Newsत्रिपुरा में बांग्लादेशी नागरिक, दो भारतीय बिचौलिये गिरफ्तार

अगरतला, 10 जून (भाषा) अगरतला रेलवे स्टेशन से एक बांग्लादेशी नागरिक और दो भारतीय बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विशेष जानकारी के आधार पर, एक संयुक्त दल ने रविवार रात अगरतला स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक की पहचान खुलना जिले के झिल मिल (63) के रूप में हुई है। उसे बिना वैध दस्तावेजों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अगरतला जीआरपी थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के दो लोगों सागर मंडल और सुब्रत दास को, झिल मिल को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने में कथित रूप से मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दास ने कहा कि तीनों इलाज के लिए नई दिल्ली जाना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जीआरपी अधिकारी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। संदेह है कि बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले रैकेट में और लोग शामिल हैं।’’

इससे पहले 3 जून को पश्चिमी त्रिपुरा के हपनिया इलाके में एक किराए के मकान से 13 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles