32.8 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

सरकार को 2025-26 खरीफ सत्र में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद : चौहान

Newsसरकार को 2025-26 खरीफ सत्र में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद : चौहान

(लक्ष्मी देवी ऐरे)

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले महीने से शुरू होने वाले 2025-26 के खरीफ सत्र के दौरान भारत में खाद्यान्न उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने के पूर्वानुमान के चलते ऐसा हो सकता है।

चौहान ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में नकली और घटिया कीटनाशकों की बिक्री को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने और संतुलित उर्वरक का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बेहतर कार्यान्वयन की बात भी कही।

वह देश भर में 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी विकसित कृषि अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान मंत्री ने कहा कि खरीफ बुवाई से पहले संपर्क कार्यक्रम कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नीतियों और अनुसंधान योजनाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

कृषि मंत्रालय के तीसरे अनुमान के अनुसार, 2024-25 के खरीफ सत्र में भारत का खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 16.80 करोड़ टन तक पहुंच गया है। वर्ष 2014-15 से खरीफ खाद्यान्न उत्पादन में 31.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

चौहान ने कहा, ”मौजूदा अभियान से खरीफ सत्र में कृषि उत्पादन को और बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि हम किसानों की चिंताओं को दूर करने और उन्हें नई तकनीकों और व्यवहार के बारे में शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

मंत्री ने कहा कि अबतक 10 राज्यों की यात्रा के दौरान उन्हें किसानों से पता चला कि कुछ क्षेत्रों में मौजूदा फसल किस्मों ने उभरते कीटों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है। किसानों ने नकली कीटनाशकों के बारे में भी चिंता जताई और कीमतों में गिरावट के दौरान अधिक सुरक्षा की मांग की।

उन्होंने कहा कि इन सुझावों के आधार पर लघु, मध्यम और दीर्घकालिक कार्यान्वयन के लिए अनुसंधान योजनाएं और नीतियां विकसित की जाएंगी।

चौहान ने कहा, ”इन प्रयासों और संभावित अच्छे मानसून के साथ, 2025-26 में खरीफ खाद्यान्न उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड हासिल करने में मदद मिलेगी।” धान जैसी खरीफ फसलों की बुवाई जुलाई में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है। इस साल मानसून की बारिश सामान्य रहने का अनुमान है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles