नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) भारतीयों के सऊदी अरब जाने पर रोक की खबरें गलत हैं और सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि सऊदी सरकार ने भारतीयों की वहां की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘हज के समय के दौरान, भीड़भाड़ से बचने के लिए आमतौर पर अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो हज यात्रा संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं।’’
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश