29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया

Newsकांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ रविवार को जागरूकता अभियान शुरू किया।

एक बयान के अनुसार ‘‘नशे के विरुद्ध कांग्रेस का युद्ध’’ के तहत कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में शांति मार्च का नेतृत्व किया।

यादव ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में अपराध दर में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि प्रशासन और पुलिस युवाओं द्वारा नशीली दवाओं, अवैध शराब और अन्य पदार्थों के बड़े पैमाने पर उपयोग को रोकने में ‘‘विफल’’ रही है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान 258 ब्लॉक में से प्रत्येक में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया जाएगा ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके कि नशा और अपराध समाज को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति’’ के बारे में प्रत्येक पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles