21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

लोकल ट्रेन से जुड़ा हादसा : कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, वैष्णव के इस्तीफे की मांग की

Newsलोकल ट्रेन से जुड़ा हादसा : कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, वैष्णव के इस्तीफे की मांग की

नागपुर, नौ जून (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने ठाणे जिले में हुए लोकल ट्रेन से जुड़े हादसे के लिए सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

कांग्रेस नेता सपकाल ने मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की।

सुबह के व्यस्त समय में एक चलती और भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कान्स्टेबल सहित कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सपकाल ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि लोकल ट्रेन दुर्घटना के लिए केंद्र और राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होंने रेल मंत्री पर सुविधाओं में सुधार को लेकर अनभिज्ञ होने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की।

सपकाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पिछले 11 वर्षों से, महाराष्ट्र और मुंबई के लोग बुनियादी ढांचे और मुंबईकरों के लिए यात्रा को सुगम बनाने के बारे में खोखली बातें सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुविधाएं और विकास के नाम पर महाराष्ट्र में ठेके देने और कमीशन लेने का खेल चल रहा है।

सपकाल ने कहा कि इस भ्रष्टाचार की कीमत नागरिकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जाग जाना चाहिए, कार्यक्रम आयोजित करना बंद करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए कि मुंबईकरों को लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय अपनी जान न गंवानी पड़े।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles