28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

नेवार्क हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिक को हुई परेशानी, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

Newsनेवार्क हवाईअड्डे पर भारतीय नागरिक को हुई परेशानी, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान

न्यूयॉर्क, नौ जून (भाषा) सोशल मीडिया मंचों पर एक एक युवा भारतीय व्यक्ति को कथित तौर पर हथकड़ी लगाकर निर्वासित किये जाने के वीडियो सामने आने के बाद भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, “हमें सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।”

दूतावास ने यह भी कहा कि वह भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए ‘सदैव प्रतिबद्ध’ है।

भारतीय-अमेरिकी सामाजिक उद्यमी कुणाल जैन द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में पोर्ट अथॉरिटी पुलिस द्वारा भारतीय व्यक्ति को जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगाई गई है।

कुणाल ने अपने पोस्ट में कहा, “इस लड़के के माता-पिता को नहीं पता होगा कि उसके साथ क्या हो रहा है। वह युवक उसी विमान में मेरे साथ सफर करने वाला था, लेकिन वह उसमें सवार नहीं हो सका। किसी को यह पता लगाना चाहिए कि न्यू जर्सी अधिकारी उसके साथ क्या कर रहे है। वह काफी परेशान और भ्रमित लग रहा था।”

उन्होंने अपने पोस्ट में अमेरिका में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी टैग किया।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles