30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

ठाणे : सोना व्यापार योजना का लालच देकर बुजुर्ग से 1.4 करोड़ की ठगी, दो लोगों पर मामला दर्ज

Newsठाणे : सोना व्यापार योजना का लालच देकर बुजुर्ग से 1.4 करोड़ की ठगी, दो लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे, 26 मई (भाषा) महाराष्ठ्र के ठाणे शहर में सोना व्यापार योजना का लालच देकर दो लोगों ने एक बुजुर्ग से कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वागले एस्टेट प्रभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईअी) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि कथित धोखाधड़ी 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुई।

अधिकारी के अनुसार, 62 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे सोने के खनन और व्यापार योजना में निवेश करने के लिए फुसलाया और खनन से एक निश्चित मासिक आय तथा सोने के व्यापार से 15 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों के कहने पर विभिन्न बैंक खातों में 1.4 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि हस्तांतरित की, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश के बारे में जानकारी लेने के लिए दोनों से संपर्क किया तो आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम वित्तीय जांच कर रहे हैं। डिजिटल और बैंक लेनदेन रिकॉर्ड के जरिए आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles