25 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की

Newsमौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की

तिरुवनंतपुरम, 10 जून (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, थोड़े समय के विराम के बाद केरल में आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने मंगलवार को राज्य के दो जिलों में बृहस्पतिवार के लिए, चार जिलों में शुक्रवार के लिए और नौ जिलों में शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

इसके अलावा राज्य के नौ जिलों में मंगलवार और बुधवार के लिए, आठ जिलों में बृहस्पतिवार के लिए, सात जिलों में शुक्रवार के लिए और पांच जिलों में शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

आईएमडी ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक हवा की गति बढ़कर 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है।

केरल में इस साल मानसून 24 मई को ही समय से पहले पहुंच गया था, जिससे राज्य में कई जगहों पर तेज बारिश और हवाओं के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था। सड़कों पर जलभराव हो गया था और कई पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए थे।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles