22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

जर्मनी में चार देशों के टूर्नामेंट में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम की अगुआई करेंगे हुंडल

Newsजर्मनी में चार देशों के टूर्नामेंट में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम की अगुआई करेंगे हुंडल

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) अनुभवी ड्रैग फ्लिकर अराइजीत सिंह हुंडल 21 जून से बर्लिन में शुरू हो रहे चार देशों के टूनर्रामेंट में भारत की 24 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की अगुआई करेंगे। यह टूर्नामेंट इस साल चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

भारत और मेजबान जर्मनी के अलावा 21 से 25 जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता में स्पेन और ऑस्ट्रेलिया भी हिस्सा लेंगे।

भारत के पूर्व गोलकीपर और जूनियर पुरुष टीम के कोच पीआर श्रीजेश ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट इस साल के अंत में (नवंबर-दिसंबर) होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए हमारी तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें प्रतिस्पर्धी माहौल में शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने का मौका देगा जो इन युवा खिलाड़ियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।’’

दो बार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीजेश ने कहा कि नतीजों से अधिक ध्यान युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तरीय टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव देने पर टिका होगा।

हुंडल 2023 जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं और 2023-24 प्रो लीग में भी खेले

डिफेंडर आमिर अली को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम राउंड रोबिन पूल चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक बार खेलेगी और शीर्ष दो टीम फाइनल में जगह बनाएंगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम क्लासीफिकेशन मैच खेलेंगी।

श्रीजेश ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन्हें अलग-अलग संयोजन आजमाने का मौका देगा।

See also  Sold Out on Day One: India Can't Get Enough of McDonald's New 'Protein Plus Slice'

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसी टीम चुनी है जो ऊर्जा और क्षमता का स्वस्थ संतुलन लेकर आती है। यह दौरा हमें अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने, संयोजनों के साथ प्रयोग करने और खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण मैच स्थितियों में जिम्मेदारी लेने का अवसर देगा। ये सीख खिलाड़ियों के लिए अमूल्य होगी क्योंकि हम स्वदेश में जूनियर विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं।’’

भारत ने गोलकीपर के रूप में बिक्रमजीत सिंह और विवेक लाकड़ा को टीम में जगह दी है। इन दोनों ने ट्रेनिंग सत्र के दौरान काफी प्रभावित किया।

रक्षापंक्ति में आमिर अली, तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, सुनील पीबी, अनमोल एक्का, रोहित, रवनीत सिंह और सुखविंदर को जगह मिली है।

दौरे के लिए आदर्श जी (गोलकीपर), प्रशांत बार्ला (डिफेंडर), चंदन यादव (मिडफील्डर) और मोहम्मद कोनेन दाद (फारवर्ड) को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है।

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, विवेक लाकड़ा।

डिफेंडर: आमिर अली, तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, सुनील पीबी, अनमोल एक्का, रोहित, रवनीत सिंह, सुखविंदर।

मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, रोहित कुल्लू, थॉकचोम किंग्सन सिंह, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांग, एड्रोहित एक्का, जीतपाल।

फारवर्ड: अराइजीत सिंह हुंडल (कप्तान), गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह और अजीत यादव।

भाषा सुधीर मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles