30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

पंजाब: अकाली पार्षद हत्या मामले में चार लोग गिरफ्तार

Newsपंजाब: अकाली पार्षद हत्या मामले में चार लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोली चलाई थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली में वह घायल हो गया।

जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता में अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने विदेश से संचालित किशन गिरोह से जुड़े एक संगठित अपराध गिरोह को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने आठ घंटे के भीतर, गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे हरजिंदर सिंह उर्फ ​​बहमन (नगर पार्षद, जंडियाला गुरु) की हत्या का मामला सुलझ गया।’’

यादव ने बताया, ‘‘फतेहपुर के समीप आरोपियों का पीछा करते समय आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में छेहरटा थाना प्रभारी ने अपनी बंदूक से जवाबी कार्रवाई की जिसमें गोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके पास से एक ‘ग्लॉक’ 9एमएम पिस्तौल बरामद की गई।

पुलिस ने रविवार को बताया था कि तीन. चार लोगों ने मोटरसाइकिल सवार पार्षद को रोकने की कोशिश की और फिर उन पर गोलियां चला दीं।

गंभीर रूप से घायल सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles