28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

प्रतापगढ़ से हनीमून मनाने सिक्किम गया नवदंपति लापता, तलाश जारी

Newsप्रतापगढ़ से हनीमून मनाने सिक्किम गया नवदंपति लापता, तलाश जारी

प्रतापगढ़ (उप्र), 10 जून (भाषा) हनीमून मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सिक्किम गया नवविवाहित दंपति भारी बारिश के बीच वाहन के कथित तौर पर तीस्ता नदी में गिरने के बाद से लापता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दंपति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

अधिाकारियों का कहना है कि यह घटना उस समय घटी जब दंपति लाचेन से लाचून लौट रहा था। दंपति और उसके ड्राइवर समेत समेत कुल नौ लोगों का अभी तक पता नहीं चला है।

लापता कौशलेंद्र के फूफा दिनेश सिंह ने बताया कि सांगीपुर थानाक्षेत्र के राहाटीकर निवासी भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भाई शेर बहादुर सिंह के बेटे कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) की शादी पांच मई को थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा निवासी विजय सिंह डब्बू की बेटी अंकिता (26) के साथ हुई थी।

उन्होंने बताया कि 25 मई को कौशलेंद्र अपनी पत्नी अंकिता के साथ हनीमून मनाने ट्रेन से सिक्किम के लिए रवाना हुए थे और 26 मई को सिक्किम के जनपद मंगन पहुंचे जहां से वे घूमने के लिए ऊपर लाचेन चले गए।

उन्होंने बताया कि 29 मई को नीचे लाचून लौटते समय सैलानियों से भरी गाड़ी बारिश के दौरान तीस्ता नदी में जा गिरी।

इस वाहन में नवदंपति के अलावा सात अन्य पर्यटक सवार थे जिसमें से दो लोग उत्तर प्रदेश, दो लोग त्रिपुरा और ड्राइवर समेत चार लोग लोग ओड़िशा से थे। ये सभी लापता हैं।

दिनेश सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा सतत प्रयासों के बावजूद अभी तक किसी का शव या कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि लापता दंपति के परिजनों ने सिक्किम जाकर डीआईजी अक्षय सचदेवा और उस क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि होटल से उनका सामान बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि वे नदी में डूबे हैं या नहीं। घर पर मौजूद परिवार सदमे में है और किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है।’’

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles