33.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

“आग से लड़ते-लड़ते बुझ गई एक ज़िंदगी: जंगल बचाने में झुलसे पूर्व शिक्षक की मौत”

News"आग से लड़ते-लड़ते बुझ गई एक ज़िंदगी: जंगल बचाने में झुलसे पूर्व शिक्षक की मौत"

राजौरी/जम्मू, 11 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में जंगल की आग पर काबू पाने की कोशिश करते समय 68 वर्षीय एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दलयोटे पंचायत के पांडा खेतार गांव के सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक अब्दुल अजीज मंगलवार को कालाकोट उपमंडल के गारन जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए स्वेच्छा से वन अधिकारियों की टीम में शामिल हो गए।

उन्होंने बताया कि देर शाम तक आग काफी हद तक काबू में आ गई थी, लेकिन अजीज स्थिति का जायजा लेने के लिए जंगल के भीतर चले गए। उसी दौरान तेज हवा के कारण आग फिर भड़क उठी और वह उसमें झुलस गए।

उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में अजीज जला हुआ शव बरामद किया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles