“अमेरिका: महिला की हत्या के दोषी को नाइट्रोजन गैस से दी गई सजा-ए-मौत, अलबामा में छठा मामला”

0
21

एटमोर (अलबामा), 11 जून (एपी) अमेरिका के अलबामा में एक महिला को पीट पीट कर मार डालने के जुर्म में दोषी ठहराए गए व्यक्ति को मंगलवार शाम नाइट्रोजन गैस के जरिए मृत्युदंड दिया गया। यह अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा का छठा मामला है।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेगरी हंट नामक व्यक्ति को शाम छह बजकर 26 मिनट पर साउथ अलबामा की जेल में मृत घोषित कर दिया गया।

ग्रेगरी हंट को कैरेन लेन नामक 32 वर्षीय महिला की हत्या के लिए मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। कैरेन लेन की दो अगस्त 1988 को हत्या कर दी गई थी। वह वॉकर काउंटी में कॉर्डोवा अपार्टमेंट में एक अन्य महिला के साथ रहती थी।

हंट और कैरेन लगभग एक महीने तक रिश्ते में थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार, हंट गुस्से में लेन के अपार्टमेंट में घुसा, उसका यौन उत्पीड़न किया और बुरी तरह पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

पिछले साल, अलबामा नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने वाला पहला राज्य बन गया। इस विधि का इस्तेमाल अब तक छह मामलों में किया जा चुका है – पांच अलबामा में और एक लुइसियाना में।

हंट ने मौत की सजा के लिए घातक इंजेक्शन या इलेक्ट्रिक कुर्सी जैसे अन्य विकल्पों के बजाय नाइट्रोजन गैस को चुना।

एपी

योगेश मनीषा

मनीषा

See also  Transforming Digital Infrastructure: How The Apollo University''s B.Tech. Programme Prepares Students for Success in Cloud Computing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here