29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

साइबर ठगी पर एयरटेल की सर्जिकल स्ट्राइक: 25 दिन में 1.80 लाख फर्जी लिंक ब्लॉक

Newsसाइबर ठगी पर एयरटेल की सर्जिकल स्ट्राइक: 25 दिन में 1.80 लाख फर्जी लिंक ब्लॉक

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने बुधवार को दावा किया कि उसने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपनी उन्नत धोखाधड़ी पहचान प्रणाली शुरू करने के महज 25 दिन के भीतर कर्नाटक में 1.80 लाख से अधिक लिंक पर रोक लगाई।

कंपनी बयान के अनुसार, यह पहल कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली के राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के हिस्से के रूप में की जा रही है।

भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘ सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए स्वचालित रूप से सक्षम व उन्नत प्रणाली..एसएमएस, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ई-मेल और अन्य ब्राउजर में लिंक को स्कैन और फिल्टर करती है। यह प्रतिदिन एक अरब अरब से अधिक यूआरएल की जांच करने के लिए खतरे से जुड़ी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करती है और 100 मिलीसेकंड से कम समय में इन संदिग्ध साइट पर रोक लगाती है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  XTEP Ignites Global Night Running Frenzy: Over 1,000 Runners Chase Summer PBs in 'Acceleration' Night-Training Footwear

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles