28.1 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Newsशाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से बुधवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

दि5 सरकार वर्षगांठ मोदी अवसंरचना

भारत का तेजी से विस्तृत होता अवसंरचना नेटवर्क ‘जीवन सुगमता’ को बढ़ावा दे रहा: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बुनियादी ढांचे में क्रांति के 11 साल हो गए हैं और भारत का तेजी से विस्तार ले रहा बुनियादी ढांचा नेटवर्क ‘जीवन सुगमता’ को बढ़ावा देने के साथ समृद्धि को बढ़ा रहा है।

दि36 दिल्ली लीड मौसम

दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार, ‘रेड अलर्ट’ जारी

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी की चपेट में है और कई इलाकों में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

प्रादे105 हनीमून हत्या मेघालय अदालत

पति की हत्या की आरोपी सोनम, उसके साथियों को शिलांग की अदालत के समक्ष पेश किया गया

शिलांग, 11 जून (भाषा) मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके चार अन्य साथियों को बुधवार को शिलांग की एक अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रादे97 कर्नाटक सरकार वर्षगांठ लीड खरगे

खरगे ने मोदी सरकार के 11 साल की आलोचना की, प्रधानमंत्री पर 33 गलतियां करने का आरोप लगाया

कलबुर्गी (कर्नाटक), केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 11 साल पूरे होने पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर इस अवधि के दौरान 33 गलतियां करने का आरोप लगाया।

प्रादे30 राजनाथ सरकार

सरकार ने 2029 तक तीन लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य रखा: राजनाथ

देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने 2029 तक तीन लाख करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य रखा है जबकि उसे उम्मीद है कि उस समय तक इस क्षेत्र में देश का निर्यात 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

दि21 कांग्रेस लक्ष्मण निष्कासन

कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह को निष्कासित किया

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लक्ष्मण सिंह को छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रादे106 राजस्थान दूसरी लीड हादसा

राजस्‍थान: तीन सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

जयपुर, राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर और जालोर जिलों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे74 तेलंगाना न्यायिक आयोग लीड केसीआर

केसीआर कालेश्वरम परियोजना में ‘अनियमितताओं’ की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए।

वि25 ईयू जयशंकर आतंकवाद

भारत-पाक संघर्ष महज पड़ोसियों के बीच टकराव नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी था : जयशंकर

ब्रसेल्स, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया टकराव महज दो पड़ोसियों के बीच संघर्ष नहीं था, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई था जो अंततः पश्चिमी देशों को भी परेशान करेगा।

अर्थ31 मंत्रिमंडल रेल दोहरीकरण

मंत्रिमंडल ने 6,405 करोड़ रुपये की दो रेलवे ट्रैक दोहरीकरण परियोजनाओं को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरने वाली दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 6,405 करोड़ रुपये है।

खेल6 खेल हॉकी महिला भारत जूनियर

भारतीय जूनियर महिला टीम ने बेल्जियम को 2 .1 से हराया

एंटवर्प, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 2 . 1 से हराकर यूरोप दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

‘द कन्वरसेशन’ से अनुबंध के तहत जारी खबरें :

वि24 अमेरिका ब्रह्मांड केंद्र

ब्रह्माण्ड का केंद्र कहां है?

साउथ किंग्सटाउन (अमेरिका), लगभग एक सदी पहले वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत में विरोधाभास को सुलझाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

वि13 चैटबॉट थैरेपी

क्या आप उदास होने पर एआई से बातचीत करते हैं? जानिए चैटबॉट को कहां से मिलती हैं जानकारियां

ब्रिस्बेन, दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग चैटजीपीटी समेत विभिन्न एआई चैटबॉट पर बातचीत करके समय बिता रहे हैं। ऐसे में इनपर मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से बातचीत होना स्वाभाविक हो गया है। इस मामले में कुछ लोगों के अनुभव सकारात्मक रहे हैं, जिनके लिए एआई एक सस्ते थैरेपिस्ट की तरह काम करता है।

भाषा शफीक पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles