जयपुर, 11 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को फलोदी में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक सहायक (एएसआई) तथा वकील को 25 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस मामले में फलोदी में एएसआई राधाकिशन व बिचौलिए का काम कर रहे वकील भैराराम को गिरफ्तार किया गया है।
मेहरड़ा ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी थी कि आरोपी एएसआई राधाकिशन भेराराम के माध्यम से उसके विरूद्ध फलोदी थाने में दर्ज मुकदमे में मदद करने और धारा हटाने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब