29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

नडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया

Newsनडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया

पेरिस, 26 मई (एपी) रफेल नडाल ने अपने शानदार कैरियर का आखिरी मैच खेलने के बाद से पिछले छह महीने में टेनिस रैकेट नहीं उठाया है और उनका कहना है कि अब वह सिर्फ नुमाइशी मैच खेलने के लिये ही रैकेट उठायेंगे और संन्यास के अपने फैसले से खुश हैं ।

उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं कि 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जिताने वाली प्रतिस्पर्धी भावना भीतर से खत्म होने के बाद खेल से विदा लेने में उन्होंने देर नहीं की । उन्होंने सर्वाधिक 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है ।

नडाल ने यहां कहा ,‘‘ मैं अब गोल्फ खेलने का मजा लेता हूं और बाकी चीजों में भी आनंद आ रहा है ।’

अब वह अपनी पत्नी और दो वर्ष के बेटे को पूरा समय देते हैं । उनका परिवार भी यहां पहुंचा था जब उन्हें फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सम्मानित किया गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे टेनिस की उतनी कमी नहीं खल रही क्योंकि मेरे पास जितना कुछ था, मैने टेनिस को दे दिया । अब मुझे मानसिक रूप से सुकून है । मेरा शरीर फिर से कोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देता । मैं जितना कर सकता था , मैने किया और बेहतरीन कैरियर रहा । अब जीवन के नये दौर का मजा ले रहा हूं ।’’

छत्तीस वर्ष की उम्र में 2022 में खेल से विदा लेने वाले नडाल ने कहा कि वह कोई खास नहीं है और एक दिन कोई और खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच जायेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत खास हूं । किसी दिन कोई और आकर यह सब हासिल कर लेगा । इसके लिये लंबा कैरियर, चोटमुक्त कैरियर होना जरूरी है ।’’

एपी मोना आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles