नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) देशभर से 50,000 से अधिक संगठनों ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है, जिससे सामूहिक भागीदारी के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ है।
राजस्थान इसमें अग्रणी रहा है, जहां 11,000 से अधिक संगठनों ने योग संगम 2025 के लिए पंजीकरण कराया है, जिसका आयोजन 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा।
आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस उल्लेखनीय भागीदारी के बाद तेलंगाना में 7,000 से अधिक पंजीकरण और मध्यप्रदेश में करीब 5,000 पंजीकरण हुए हैं। इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ एकता और कल्याण के लिए एक सार्वभौमिक आह्वान को प्रतिध्वनित करती है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ-साथ कई कॉरपोरेट और निजी कंपनियां सक्रिय रूप से पंजीकरण करा रही हैं तथा वैश्विक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक लाख से अधिक स्थानों पर योग संगम 2025 का आयोजन किए जाने की संभावना है। आयुष मंत्रालय ने नागरिकों, संस्थानों और समुदायों को भारत के शाश्वत ज्ञान के इस वैश्विक उत्सव में एक साथ आने के लिए आमंत्रित किया है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश