28.4 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, ‘रेड अलर्ट’ जारी

Newsदिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, ‘रेड अलर्ट’ जारी

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस से 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

शाम 5:30 बजे आयानगर 45.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा, इसके बाद पालम में 44.5 डिग्री सेल्सियस, रिज क्षेत्र 43.6 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा 43.5 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड 43.4 डिग्री सेल्सियस, मयूर विहार 40.9 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी की बुलेटिन में कहा गया है कि ये तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक हैं, जिससे 12 जून तक लगातार लू चलने की संभावना है।

‘रेड अलर्ट’ उच्चतम स्तर की चेतावनी है जिसके तहत निवासियों को ‘कदम उठाने’, पानी पीते रहने, सीधे धूप में निकलने से बचने और बाहरी गतिविधियों (खासकर दोपहर के व्यस्त घंटों के दौरान) को सीमित करने की सलाह दी जाती है।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार तक भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है। तेरह जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।’’

राजधानी में आर्द्रता का स्तर 31 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच रहा, पूरे दिन शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती रहीं, जिससे गर्मी की परेशानी और बढ़ गई।

बृहस्पतिवार के लिए पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, साथ ही तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे) चलने और शाम या रात तक बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

तेरह जून से लू की तीव्रता कम होने की उम्मीद है, जिससे ‘रेड अलर्ट’ की जगह ‘ऑरेंज अलर्ट’ ले सकता है।

दिल्ली में 14-17 जून तक तापमान में गिरावट से पारा 37-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे गर्मी से जुड़ी परेशानी कम हो सकती है।

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 अंक के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles