32.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘बड़े काम’’ पूरे किए, देश को दीर्घकालिक विकास पथ पर अग्रसर किया: भाजपा

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘बड़े काम’’ पूरे किए, देश को दीर्घकालिक विकास पथ पर अग्रसर किया: भाजपा

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की पिछले 11 साल की उपलब्धियों को बुधवार को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने सभी मोर्चों पर तेजी से विकास किया, जिसके कारण लोगों के जीवन में बदलाव आया।

पार्टी ने मोदी के कार्यकाल के दौरान हाल में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अन्य ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का हवाला देते हुए कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद का साहसिक और उचित जवाब देने के मामले में ‘‘चुप्पी के बजाय सर्जिकल सटीकता’’ की ओर बढ़ा है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के कार्यकाल में 11 साल की ‘‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’’ पर एक प्रस्तुति दी।

उन्होंने कहा कि देश को ‘‘दीर्घकालिक विकास’’ के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘‘विशाल कार्य’’ पूरे किए गए।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।

भाजपा की प्रस्तुति में कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति बन गया है और देश में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्त वर्ष 2013-14 में 86,647 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में दो लाख रुपये हो गया है, जो उनकी सरकार द्वारा लाए गए संरचनात्मक आर्थिक सुधारों का परिणाम है।

प्रस्तुति के मुताबिक, मोदी सरकार की ‘स्टार्ट अप इंडिया’ योजना ने जमीनी स्तर के उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए छोटे ऋण प्रदान किए, ताकि वे ‘‘अस्तित्व बनाए रखने से प्रगति’’ की ओर बढ़ सकें और ‘‘बड़ा प्रभाव’’ ला सकें।

इसमें कहा गया है कि ‘पीएम जन धन योजना’ और अन्य कदमों के कार्यान्वयन के कारण आरबीआई का वित्तीय समावेशन सूचकांक 2017 में 43 से बढ़कर 2024 में 64 हो गया है।

भाजपा की प्रस्तुति में किसानों के कल्याण के लिए शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया और कहा गया कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और उर्वरक सब्सिडी में वृद्धि की, जिससे उनका खर्च कम हुआ और आय में वृद्धि हुई।

प्रस्तुति में कहा गया है, ‘‘किसानों को अब बीज से लेकर बाजार तक प्रक्रिया के हर स्तर पर संस्थागत समर्थन मिलता है’’ और सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की है।

भाजपा ने कहा कि मोदी सरकार 2014 से विभिन्न कदम उठाकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में ‘‘नयी गति’’ लेकर आई, जबकि ‘पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान’ एवं ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ ने संस्थागत स्वास्थ्य सेवा में सुधार किया और माताओं की जान बचाई।

भाजपा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की संख्या 2014 में 2.25 करोड़ से बढ़कर 2024 में 10.05 करोड़ हो गई है तथा सरकार के विभिन्न कदमों के कारण स्टार्ट-अप की संख्या 2014-15 में 500 से बढ़कर 2021-22 में 1.61 लाख से अधिक हो गई।

पार्टी ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप का मूल्यांकन 2014 में पांच अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2024 में 450 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles