33.6 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

पवन कल्याण अभिनीत ‘ओजी’ फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Newsपवन कल्याण अभिनीत ‘ओजी’ फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ‘ओजी’ 25 सितंबर को रिलीज होगी।

‘ओजी’ फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इससे पहले वे ‘साहो’ और ‘रन राजा रन’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

डी. वी. वी. दानय्या और कल्याण दासारी ने अपने प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है।

प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह खबर साझा की।

‘ओजी’ फिल्म में प्रियंका मोहन और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे, जो इसके साथ ही तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म का संगीत थमन एस. ने दिया है।

यह फिल्म पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles