28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

छत्तीसगढ़ : जादू-टोना के शक में तीन लोगों की पिटाई, 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Newsछत्तीसगढ़ : जादू-टोना के शक में तीन लोगों की पिटाई, 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर, 11 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के एक गांव में काला जादू करने का आरोप लगाकर तीन लोगों पर हमला करने और उन्हें अर्धनग्न अवस्था में घुमाने के आरोप में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 13 मार्च को जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के खट्टी गांव में हुई थी, लेकिन निचली अदालत के आदेश के बाद नौ जून को प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, नरेश कुमार साहू, अमर सिंह साहू और उनके बेटे तिलक साहू को आरोपियों ने 13 मार्च को बंधक बना लिया था। आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की, उन्हें अर्धनग्न अवस्था में घुमाया और उनके पैसे और अन्य सामान लूट लिए।

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया, बुरी तरह पीटा और उनके कीमती सामान भी लूट लिए। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें चप्पलों की माला पहनने के लिए मजबूर किया और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, तीनों को गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया गया और फिर उन्हें एक चौक पर बैठाकर पूरी रात जूतों, चप्पलों और डंडों से पीटा गया। आरोपियों ने कथित तौर पर उन जगहों पर लाल मिर्च पाउडर भी रगड़ा, जहां से उनके शरीर से खून निकल रहा था।

पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने शुरू में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

भाषा

संजीव, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles