26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

‘आप’ हारी तो सभी जारी काम रुक जाएंगे: केजरीवाल ने लुधियाना के मतदाताओं से कहा

News'आप' हारी तो सभी जारी काम रुक जाएंगे: केजरीवाल ने लुधियाना के मतदाताओं से कहा

लुधियाना, 11 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के मतदाताओं से आगामी उपचुनाव में किसी भी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देने की अपील करते हुए बुधवार को दावा किया कि ‘आप’ की जीत नहीं होने पर सभी जारी विकास कार्य रुक जाएंगे।

उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को की जाएगी। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का जनवरी में निधन होने के बाद खाली हो गई थी।

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के लिए प्रचार किया।

केजरीवाल ने यहां सुनेत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि आप चाहते हैं कि काम हो, तो केवल ‘आप’ विधायक ही यह सुनिश्चित कर सकते हैं। यदि आप अन्य दलों के उम्मीदवारों को वोट देते हैं, तो आपके सभी काम रुक जाएंगे।’’

केजरीवाल ने लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान करने में अरोड़ा के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को वोट न देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘अगर आप आशु को वोट देंगे, तो आपके सारे काम रुक जाएंगे। वह निधि नहीं ला सकते। वह दिन-रात भगवंत मान को केवल अपशब्द करते रहते हैं।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अरोड़ा की विनम्रता की प्रशंसा की और उन्हें एक ऐसा नेता बताया, जो गुरु साहिब की शिक्षाओं का पालन करता है और हमेशा लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता देता है।

उन्होंने कहा कि अगर अरोड़ा विधायक चुने जाते हैं, तो उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘अन्य सरकारें अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में काम करना शुरू करती हैं, लेकिन इसके विपरीत हमने पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया।’’

मान ने ‘आप’ के नेतृत्व में पंजाब में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला और अरोड़ा की प्रशंसा की।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles