26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

Newsपुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

पुरी, 11 जून (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की बुधवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि मंदिर में रसोइये के रूप में सेवारत जगन्नाथ दीक्षित का शव गुडियाशाही के रबेनी चौरा में सड़क किनारे मिला।

उसने बताया कि यह वारदात मंदिर में ‘स्नान यात्रा’ उत्सव के लिए की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। इसके लिए व्यक्तिगत दुश्मनी जिम्मेदार हो सकती है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।”

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दीक्षित का शव सड़क किनारे छोड़ते हुए नजर आ रहा है।

उसने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles