28.1 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

मामूली बढ़त के बाद फिसले बाजार: विदेशी निवेश की निकासी और वैश्विक दबाव से सेंसेक्स-निफ्टी नीचे

Newsमामूली बढ़त के बाद फिसले बाजार: विदेशी निवेश की निकासी और वैश्विक दबाव से सेंसेक्स-निफ्टी नीचे

मुंबई, 12 जून (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक बाजार के सुस्त रुझान के अनुरूप इनमें गिरावट दर्ज की गई।

विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणाओं को प्रभावित किया।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 108.02 अंक चढ़कर 82,623.16 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 38.7 अंक की बढ़त के साथ 25,180.10 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों नकारात्मक दायरे में फिसल गए और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स 178.60 अंक की गिरावट के साथ 82,331.42 अंक पर और निफ्टी 57.15 अंक फिसलकर 25,093.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इन्फोसिस, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 446.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles