33.6 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ठाणे में 3.7 करोड़ की ठगी: निवेश कंपनी के 8 साझेदारों पर केस दर्ज

Newsठाणे में 3.7 करोड़ की ठगी: निवेश कंपनी के 8 साझेदारों पर केस दर्ज

ठाणे, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 78 निवेशकों से करीब 3.7 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक निवेश कंपनी से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उक्त निवेश कंपनी ने कुछ साल पहले डोंबिवली क्षेत्र में अपना कार्यालय शुरू किया था और आकर्षक ब्याज दरों का वादा करते हुए विभिन्न निवेश योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी के साझेदारों और कर्मचारियों ने लोगों को मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनसे धन निवेश करवाया। निवेशकों ने वर्ष 2021 और 2022 के बीच इन योजनाओं में पैसा लगाया।

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों ने निवेशकों को प्रमाण पत्र जारी किए, उनके निवेश को स्वीकार किया और आकर्षक लाभ का वादा किया। हालांकि, धन प्राप्त करने के बाद, वे सहमत ब्याज देने में विफल रहे और निवेशकों को मूल राशि भी नहीं लौटाई।’

पीड़ितों में से एक ने सभी 78 निवेशकों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को कंपनी से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य इरादा) और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles