23.9 C
Jaipur
Tuesday, July 15, 2025

युवा कांग्रेस का ‘लीगल फेलोशिप’ कार्यक्रम शुरू, सामाजिक न्याय को प्रतिबद्ध अधिवक्ताओं की करेगी पहचान

Newsयुवा कांग्रेस का ‘लीगल फेलोशिप’ कार्यक्रम शुरू, सामाजिक न्याय को प्रतिबद्ध अधिवक्ताओं की करेगी पहचान

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध कानूनी पेशेवरों की पहचान करने और उन्हें सार्वजनिक सेवा के साथ जोड़ने के मकसद से ‘लीगल फेलोशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है।

संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस फेलोशिप का उद्देश्य सामाजिक न्याय और सार्वजनिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध होनहार कानूनी पेशेवरों की पहचान करना और उन्हें सार्वजनिक सेवा के साथ जोड़ना है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष के उदय भानु चिब ने कहा, ‘‘भारत आज कानूनी और नैतिक चौराहे पर खड़ा है। आज एक मजबूत, युवा-संचालित कानूनी आंदोलन बनाने की तत्काल आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी अदालतें न्याय के मंदिर हैं, तो युवा वकीलों को इसका निडर पुजारी होने चाहिए।’’

युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूपेश भदौरिया ने कहा कि अब समय आ गया है जब वकीलों को राष्ट्र की आत्मा को बचाने के लिए खड़े होना चाहिए।

भदौरिया का कहना था, ‘‘आज, जब संवैधानिक मूल्यों पर दबाव है और हाशिए पर पड़ी आवाज़ों को दबाया जा रहा है, वकील मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। हमें लोकतंत्र और न्याय की रक्षा के लिए पहली पंक्ति बनना चाहिए।’’

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles