30.7 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : पुतिन सहित विश्व नेताओं ने प्रभावित परिवारों के प्रति जताई संवेदना

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना : पुतिन सहित विश्व नेताओं ने प्रभावित परिवारों के प्रति जताई संवेदना

ब्रसेल्स/ मॉस्को/माले, 12 जून (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ सहित कई विश्व नेताओं ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान (एआई171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न करीब 1:40 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे और हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) ने मॉस्को में जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी गहरी संवेदना प्रेषित की है।

पुतिन ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे संदेश में कहा, ‘‘अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक हुए विमान हादसे के दुखद परिणामों पर मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें। कृपया मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।’’

लेयेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर भारत से आई है। इस भयावह हादसे के पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हम आपकी इस पीड़ा को साझा करते हैं। माननीय नरेन्द्र मोदी यूरोप इस दुख की घड़ी में आपके और भारत के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करता है।’’

मुइज्जू ने इस दुखद हादसे पर ‘‘गहरा शोक’’ व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस कठिन समय में, मालदीव की सरकार और जनता भारत के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता में खड़े हैं।’’

मलेशियाई प्रधानमंत्री इब्राहिम ने कहा कि वह इस दुखद हादसे के बारे में जानकर ‘‘बहुत व्यथित’’ हैं। उन्होंने कहा,‘‘मलेशिया की सरकार और जनता की ओर से मैं प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’

इब्राहिम ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम भारत के दुख में शामिल हैं और राहत कार्य जारी रहने के दौरान पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और इस भयावह क्षति पर शोक मना रहे सभी लोगों के साथ हैं।’’

नेपाल के प्रचंड ने कहा कि वह इस विमान हादसे से ‘बहुत दुखी’ हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। नेपाल इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles