31.8 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

बेकाबू बस डिवाइडर से टकरायी, 20 श्रद्धालु जख्मी

Newsबेकाबू बस डिवाइडर से टकरायी, 20 श्रद्धालु जख्मी

सहारनपुर (उप्र), 12 जून (भाषा) सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को देहरादून-पंचकूला राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से उस पर सवार 20 श्रदालु घायल हो गये। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि श्रद्धलु हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर मिनी बस से हरियाणा के कैथल लौट रहे थे।

उनके मुताबिक, इसी दौरान देहरादून-पंचकूला राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास उनकी बस का चालक किसी वाहन को बचाने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि बस में कुल 26 श्रद्धालु सवार थे जिनमें से 20 लोग इस घटना में जख्मी हो गये और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं. सलीम

नोमान

नोमान

See also  यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक और जहाज पर किया हमला, तीन की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles