29.9 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

राजनाथ ने एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले एनसीसी अभियान दल के सदस्यों को सम्मानित किया

Newsराजनाथ ने एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले एनसीसी अभियान दल के सदस्यों को सम्मानित किया

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एवरेस्ट पर्वत शिखर पर चढ़ाई करने और वहां सफलतापूर्वक तिरंगा फहराने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अभियान दल के सदस्यों को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया।

दस एनसीसी कैडेट (पांच पुरुष और पांच महिला), चार अधिकारी, जूनियर कमीशन प्राप्त दो अधिकारी, एक महिला कैडेट प्रशिक्षक और 10 गैर-कमीशन अधिकारियों ने 18 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने की उपलब्धि हासिल की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री ने कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व वाली टीम के अदम्य साहस, धैर्य और देशभक्ति का सम्मान करते हुए बिना किसी चोट के सबसे कठिन परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दल को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।’’

उन्होंने एनसीसी पर्वतारोहण अभियान दल को सम्मानित किया, जिसमें औसतन 19 वर्ष की आयु के कैडेट शामिल थे।

नयी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्‍होंने अभियान के दौरान अपने कठोर प्रशिक्षण, सावधानीपूर्वक योजना तथा सामने आई चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles