25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : घटनास्थल पर दुर्गंध, धुएं, मलबे और तबाही से भरे दृश्य देखे गए

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना : घटनास्थल पर दुर्गंध, धुएं, मलबे और तबाही से भरे दृश्य देखे गए

(प्रशांत रांगणेकर)

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के बृहस्पतिवार दोपहर यहां दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद हवा में विमान के ईंधन और जले हुए इंसानी शवों की तेज दुर्गंध फैली रही।

इस दुखद घटना के नौ घंटे बाद भी, दुर्घटना स्थल के आसपास के पेड़ों के जले हुए तनों पर आग के अवशेष टिमटिमा रहे हैं, जो आग की भयावहता की याद दिलाते हैं।

बीजे मेडिकल कॉलेज एवं सिविल अस्पताल परिसर में अवहनीय बदबू फैली हुई है।

विमान के गिरने से मेडिकल कॉलेज की तीन इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुईं, जिनमें एक मेस हॉल भी शामिल है, जहां एमबीबीएस के कई छात्र भोजन कर रहे थे।

आग की वजह से अस्पताल के कर्मचारियों के आवास वाली पांच मंजिला दो इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इमारतें पूरी तरह से काली हो गईं।

विमान के मलबे के बड़े-बड़े टुकड़े दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े थे, जिनमें टूटी हुई धातु, मुड़ी हुई बीम और चारकोल के अवशेष शामिल थे, जो काले पड़ चुके खोल में तब्दील हो चुके थे। विमान के पंख का एक बड़ा टुकड़ा जमीन पर पड़ा हुआ था।

विमान का पिछला हिस्सा कॉलेज के मेस की इमारत में फंसा रह गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

गुजरात पुलिस, अग्निशमन विभाग और कई आपातकालीन एजेंसियों के कर्मियों वाली बचाव टीम देर रात तक काम पर लगी रहीं। जीवित बचे लोगों तक पहुंचने और शवों को निकालने के लिए ढही हुई दीवारों तथा कंक्रीट के मलबे को तोड़ने के वास्ते कर्मचारियों को तैनात किया गया।

पुलिस ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी।

शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था। विमान गर्म हो गया था, इसलिए किसी को भी बचाने की गुंजाइश नहीं थी।’’

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के बाद पूरा देश गहरे सदमे में है।

शाह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles