26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“नोएडा: सुमित्रा अस्पताल में भीषण आग, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू”

News"नोएडा: सुमित्रा अस्पताल में भीषण आग, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू"

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 13 जून (भाषा) नोएडा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई जिसके कारण मरीजों को बाहर निकालना पड़ा। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

घटना सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित सुमित्रा अस्पताल की है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और दमकल की छह गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि आग भूतल तक सीमित रही, लेकिन एहतियातन पहली और दूसरी मंजिल के मरीजों को बाहर निकालना पड़ा जबकि तीसरी मंजिल के मरीजों को निकालने की जरूरत नहीं पड़ी।

उन्होंने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सीएफओ ने बताया कि बाहर निकलने के लिए खिड़की का शीशा तोड़ने के प्रयास में मरीजों के दो तीमारदार मामूली रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

भाषा सं खारी मनीषा

मनीषा

See also  हीरो फिनकॉर्प को 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की सेबी से मिली मंजूरी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles