चंदौली (उप्र), 26 मई (भाषा) चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी युवक पीड़िता के गांव का है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने पहले तो लोकलाज के डर से मामले को छिपाया, लेकिन धीरे-धीरे गांव में जब इसकी सुगबुगाहट होने लगी तो उसने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुगलसराय थाने के प्रभारी चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि यह घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 21 मई को घटी थी।
शर्मा ने बताया कि पीड़ित किशोरी देर शाम अपने घर से दाना भुनाने के लिए निकली थी, उसी बीच गांव का धवल कुमार उसे कुछ दूरी पर स्थित एक खाली मकान में ले गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने दरवाजा बंद करके चार घंटे तक पीड़िता को कमरे में बंधक बनाकर रखा और उससे दुष्कर्म किया।
शर्मा के मुताबिक, पीड़िता के देर से घर पहुंचने और गुमसुम रहने पर जब उसकी मां ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई।
लोकलाज की वजह से पीड़िता की मां भी पहले तो चुप रही, लेकिन जब गांव में यह बात फैलने लगी तो तीन दिन बाद उसने थाने में जाकर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष