26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“सप्तक तलवार का निराशाजनक आगाज, कट में जगह बनाने के लिए अब ज़ोरदार प्रदर्शन ज़रूरी”

News"सप्तक तलवार का निराशाजनक आगाज, कट में जगह बनाने के लिए अब ज़ोरदार प्रदर्शन ज़रूरी"

ब्रनो (चेक गणराज्य), 13 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार ने निराशाजनक शुरूआत करते हुए यहां राइफेनबैंक गोल्फ चैलेंज के पहले दिन एक ओवर 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 78वें स्थान पर हैं।

तलवार को अगर कट में जगह बनानी है तो उन्हें दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भारत के इस खिलाड़ी ने शुरुआत बैक नाइन से की और 13वें तथा 17वें होल पर बोगी कर बैठे। वह चौथे होल में बर्डी बनाने में सफल रहे।

दक्षिण अफ्रीका के जोवन रेबुला पहले दौर के बाद एक स्ट्रोक से आगे चल रहे हैं। अमेरिका के जैक्सन पामर और स्पेन के सेबेस्टियन गार्सिया छह अंडर 66 का स्कोर बनाकर संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

भाषा

पंत

पंत

See also  रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 85.51 प्रति डॉलर पर बंद

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles