29.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

श्लॉस बेंगलूर के आईपीओ को पहले दिन मिला छह प्रतिशत अभिदान

Newsश्लॉस बेंगलूर के आईपीओ को पहले दिन मिला छह प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) ‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के पहले छह प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 4,66,10,169 शेयर की पेशकश पर 28,75,176 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 20 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में तीन प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को तीन प्रतिशत अभिदान मिला।

श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

यह आतिथ्य क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। आईपीओ 28 मई को बंद होगा।

श्लॉस बेंगलूर लि. नए शेयरों के निर्गम से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles