20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“नरसिंहपुर में टेंट लगाते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आए मजदूर, तीन की मौत”

News"नरसिंहपुर में टेंट लगाते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आए मजदूर, तीन की मौत"

नरसिंहपुर, 13 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाते समय लोहे की सीढ़ी के बिजली की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे गाडरवारा कस्बे में हुई।

गाडरवारा के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि कुछ श्रमिक टेंट लगा रहे थे, तभी सीढ़ी बिजली की हाई वोल्टेज वाली एक तार के संपर्क में आ गयी, जिससे उनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पीयूष (26), राजेश पाली (32) और पूरन जाटव (36) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दो घायलों का गाडरवारा के एक अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि एक अन्य मजदूर को नरसिंहपुर जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles