23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

हमला खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में हुसैन मेला जांच चौकी पर हुआ

Newsहमला खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में हुसैन मेला जांच चौकी पर हुआ

पेशावर, 13 जून (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान स्थित एक जांच चौकी पर किए गए हमले में कम से कम दो सुरक्षा कर्मी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुर्रम जिले के सीमावर्ती शहर हुसैन मेला में जांच चौकी पर आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार रात अचानक हमला कर दिया।

अधिकारियों ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत से कुर्रम जिले में घुसपैठ कर आतंकवादी यहां पहुंचे थे।

घायलों को इलाज के लिए पेशावर के एक अस्पताल में ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने के बाद एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग आतंकवादी को पकड़ने में कामयाब रहे, जिसने कबूल किया कि तालिबान ने हथियार मुहैया कराए थे और चौकी पर हमले का आदेश दिया था।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

See also  Helios Spotlights Herbelin's Timeless Designs, Elevating the Premium Watch Landscape in India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles