29.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दोपहिया उद्योग की वृद्धि 2025-26 में ‘मध्यम से उच्च’ एकल अंक में रहने की उम्मीद: हीरो मोटोकॉर्प

Newsदोपहिया उद्योग की वृद्धि 2025-26 में 'मध्यम से उच्च' एकल अंक में रहने की उम्मीद: हीरो मोटोकॉर्प

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम कस्बेकर ने कहा है कि अनुकूल व्यापक आर्थिक कारकों के चलते घरेलू दोपहिया उद्योग चालू वित्त वर्ष में ‘मध्य से उच्च’ एकल अंक की वृद्धि दर्ज करेगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने 2024-25 में 59 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ बाजार में अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4,376 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि 2023-34 में यह आंकड़ा 3,742 करोड़ रुपये था।

विश्लेषकों के साथ बातचीत में कस्बेकर ने कहा कि सीमा पर हालात और घरेलू मोर्चे पर व्यापार तनाव के कारण वैश्विक उथल-पुथल जारी है, लेकिन मुद्रास्फीति में कमी, ब्याज दरों में कमी और आयकर में कटौती तथा बेहतर मानसून की उम्मीदों के कारण अर्थव्यवस्था ने सकारात्मक शुरुआत की है।

उन्होंने कहा, ‘‘दोपहिया वाहन उद्योग की बात करें तो सकारात्मक आर्थिक गति के आधार पर मांग अच्छी तरह से आकार ले रही है। विशेष रूप से मई और जून में शादी-विवाह के सीजन की वजह से इसमें तेजी आई है। कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में उद्योग मध्यम से उच्च एकल अंक में बढ़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून की भविष्यवाणी, आयकर राहत का सकारात्मक प्रभाव और बहुत सारे सरकारी खर्च से इस साल उद्योग को बढ़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।

कस्बेकर ने कहा, ‘‘वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर लातिनी अमेरिका, बांग्लादेश और नाइजीरिया जैसे देशों के लिए विशिष्ट उत्पाद बनाने की हमारी रणनीति बहुत अच्छे नतीजे दे रही है, जो पिछले साल के प्रदर्शन से स्पष्ट है। आने वाले वक्त में हम इस खंड में वृद्धि के लिए काफी आक्रामक हैं।’’

ईवी के बारे में कंपनी ने कहा कि उसका इरादा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और आगे चलकर मुनाफे में सुधार करने का है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles